सकलडीहा। एनसीसी प्रशिक्षण से राष्ट्र भक्ति और अनुशासन व्यक्ति के अंदर स्थापित होता है। यह उक्त विचार बुधवार को सकलडीहा इंटर कालेज में संचालित एनसीसी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए 91 बटालियन मुगलसराय के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके गोस्वामी ने व्यक्त किया। इस दौरान कहा कि यहां प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का निरीक्षण करने के लिए आया हूं। जहां सभी एनसीसी छात्र अनुशासिक तरीके से प्रशिक्षण ले रहे हैं यह देख कर बहुत अच्छा लगा। वहीं कैडेट्स से उनकी वर्दी के फिटिंग के साथ प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में विधिवत प्रकाश डाला। वहीं कालेज के से व्यक्ति के अन्दर अच्छे नागरिक बनने के अलावा नेतृत्व करने की क्षमताओं का बेहतर समावेश होता है। जिससे देश और समाज को मजबुती मिलती है। बताया कि यहां के छात्रों को शिक्षा के अलावा एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वह एक बेहतर नागरिक बन सके। इस दौरान एनसीसी के लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा ने आये हुए एनसीसी के अधिकारियों का धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां के बच्चों में एनसीसी प्रशिक्षण का पूरा गुण समाहित हो इसके लिए पूरे मनोयोग से प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सूबेदार ओंकार थापा, सरोज कुमार, अनिल कुमार, कमलापति पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, अर्जुन आर्या सहित अन्य रहे।
राष्ट्र भक्ति के साथ अनुशासन सीखाता है एनसीसी : कर्नल