वाराणसी। हरहुआ बडागाँव थानाक्षेत्र के जमालपुर गांव में कल शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ जिसमें एक पक्ष के दो पुरूष सहित एक महिला घायल हो गयी। घायल पक्ष ने विपक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उपरोक्त गांव निवासी ओमप्रकाश और सोमारू के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।
कल शाम ओमप्रकाश जब रास्ते से गुजर रहा था तो उनके पटीदार और विपक्षी सोमारू, अमरजीत, निशा, उषा और मनोरमा राड, लाठी, डंडा लेकर उन्हें रास्ते में जाने से रोकने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद होते होते मारपीट होने लगा। ओमप्रकाश को पीटते देख भाई रिंकू और बहन प्रिया बीच बचाव करने पहुंची तो विपक्षियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों का उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया है।