चंदौली। स्थानीय अलीनगर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन लि.मार्केटिंग डिविजन के प्रांगण मे विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन उप महाप्रबन्धक रवि प्रसाद द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर अपने संबोधन के दौरान प्रसाद ने कहा कि रक्तदान से जहाँ हम किसी को जीवनदान प्रदान करते हैं वहीं शरीर की कोशिकाओं को नया रक्त प्रदान होता है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं और उर्जावान हो कर अपने कर्तव्य का निर्वहन सही समय पर कर लेते हैं रक्तदान हमे हमेशा करना चाहिए ताकि किसी असहाय के जीवन की रक्षा हो सके जो हमारी जिम्मेवारी भी है। रक्तदान शिविर को संचालित कर रहे चिकित्सक दिनेश सिंह ने रक्तदान के विषयगत भ्रांतियों को दूर किया और लोगों के सवालों पर जवाब देते हुए रक्तदान की महत्ता बताई।मौके पर इंडियन आयल के अधिकारी, कर्मचारी, कांट्रेक्टर,लेबर व टी टी चालकदल मौजूद रह कर रक्तदान मे हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन