मोढ़ (भदोही)। स्थानीय बाजार में स्थित डाकखाना मोढ़़ का दरवाजा 2 दिनों से पूरी तौर से बंद कर दिया गया है, बड़े बाबू जगजीवन राम ने बताया कि विगत 3 माह से इस डाकखाने का राउटर खराब होने के कारण कामकाज बंद हो गया है,जिसके कारण उपभोक्ता ऑफिस के अंदर घुस कर अनाप-शनाप उल्टा सीधा गाली गलौज करना चाहते हैं और तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं ,यहां तक कि पोस्ट ऑफिस का अंदर रखा सामान भी नुकसानू पहुंचाने का भी प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण मजबूरन मुझे पिछले दो दिनों से डाकखाने का गेट बंद करने के लिए बाध्य है।
इसकी शिकायत अनेकों बार उच्चाधिकारियों से की गई परंतु आज तक ध्यान न दिए जाने के कारण कार्य बाधित चल रहा है। राउटर का नहीं बनाया जाना कार्य में बाधा बना हुआ है। बड़े बाबू जगजीवन ने बताया की यदि यही स्थिति बनी रही तो हम मजबूर होकर डाकखाने का दरवाजा नहीं खोल पाएंगे, इसलिए कि डाकखाना का गेट खोलने उप भोक्ता अंदर घुसकर अनाप-शनाप बोलना और तोड़फोड़ करने का प्रयास करना चाहते हैं, जिस के बचाव के लिए मैं मजबूर होकर बीते दो दिनों से दरवाजा नहीं खोल रहा हूं, यदि इसकी व्यवस्था नहीं हुई तो राउटर न बनने तक पोस्ट ऑफिस का दरवाजा नहीं खोला जाएगा।