रोगों का सही डायग्नोसिस होना अति आवश्यक : डॉ. सीएल बिंद

 



डॉ. सीएलबिन्द, मैनेजिंग डायरेक्टर, आयुष पाली चिकित्सालय,मिर्जापुर


मिर्जापुर। आजलक दौड़भाग से भरी लाइफस्टाइल में अक्सर हम लोग सिरदर्द, पेटदर्द या बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी एंटीबायोटिक दवाई ले लेते हैं। लेकिन चिकित्सकों ने जरूरत से अधिक एंटीबायोटिक दवाइओं का सेवन करने पर डायरिया जैसी पेट की गंभीर बीमारियां होने की चेतावनी दी है। जबकि जरूरत से अधिक एंटीबायोटिक का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। किसी भी एंटीबायोटिक का गलत या जरूरत से अधिक इस्तेमाल कई परेशानियां खड़ी कर सकता है, जैसे कि इंफेक्शन जल्दी ठीक न हो पाना आदि। इससे एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट ऑर्गेज्म्स भी विकसित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के कोई एंटीबायोटिक लगातार लेते रहेंगे तो यह खतरा बहुत बढ़ सकता है। आइए जानतें है आयुष पाली चिकित्सालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सीएल बिंद और परफेक्ट मिशन के संवाददाता बलिराम तिवारी से बातचीत के कुछ अंश:......



संवाददाता : एंटीबायोटिक दवा क्या है और यह हमारे शरीर पर कैसे काम करती है?
डॉक्टर : एंटीबायोटिक एक प्रकार का कंपाउंड है जो जीवाणुओं को मारता है या उसके विकास को रोकता है। एंटीबायोटिक रोगाणु रोधी कंपाउंड का समूह है जो बैक्टीरिया,प्रोटोजोआ आदि जीवाणुओं के संक्रमण के इलाज के लिए होता है और प्रतिरोधी क्षमता उत्पन्न करके रोगों से बचाता है।



संवाददाता: एंटीबायोटिक दवा के उपयोग से पहले किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
डॉक्टर : बीमारी की सही पहचान करने के बाद ही यानी रोगों का सही डायग्नोसिस होना अति आवश्यक है।



संवाददाता: एंटीबायोटिक दवा की क्या खुराक है और कोर्स पूरा करना जरूरी होता है क्या?
डॉक्टर: उम्र के हिसाब से खुराक है। कोर्स पूरा करना अति आवश्यक है।



संवाददाता: किन किन रोगों में एंटीबायोटिक दवा का उपयोग करना चाहिए?
डॉक्टर: जीवाणु जनित रोगों में एंटीबायोटिक दवा का उपयोग करना चाहिए।



संवाददाता: क्या वायरल फीवर में एंटीबायोटिक दवा जरूरी है?
डॉक्टर : वायरल फीवर में एंटीबायोटिक दवा लेना कोई जरूरी नहीं है।



संवाददाता : क्या एंटीबायोटिक दवा के साइड इफेक्ट भी होते हैं?
डॉक्टर : हर दवा का साइड इफेक्ट होता है अलग-अलग दवाओं के अलग-अलग साइड इफेक्ट्स हैं।



संवाददाता: बिना जरूरत के एंटीबायोटिक दवा लेने से स्वास्थ्य पर किस प्रकार का नुकसान पड़ता है?
डॉक्टर: बिना जरूरत के एंटीबायोटिक दवा नहीं लेनी चाहिए अलग-अलग एंटीबायोटिक अलग-अलग अंगों को प्रभावित करती है।



संवाददाता: एंटीबायोटिक दवा के दुष्प्रभाव क्या है?
डॉक्टर: एंटीबायोटिक दवाओं के दुष्प्रभाव से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता कम हो जाती है।



संवाददाता : एंटीबायोटिक दवा की जगह दूसरी दवा ली जा सकती?
डॉक्टर :  किसी मर्ज में एंटीबायोटिक की जगह कोई और दवा नहीं ली जा सकती है।