गोपीगंज/भदोही। गोपीगंज नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग के बिभिन्न जगहों पर सड़क सुरक्षा के तहत आज लगभग दो दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया। दो पहिया वाहनों का बिना हेलमेट व चार पहिया वाहनों का सीटबेल्ट फिटनेस आदि को लेकर चालान किया गया।
पिछले दिनों परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया था। आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है । परन्तु लोग फिर भी जागरूक नही होते। इसी अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गोपीगंज नगर में चालान किया गया। हादसों का कारण बताते हुए। क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर काकू सिंह ने कहा कि दुर्घटना केवल लापरवाही से होती है । यदि वाहन चालक परिवहन नियमों का पालन करके वाहन चलाएं तो दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने हिदायत दी कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस लिए हेलमेट के साथ कागजो को भी आवश्यक रूप से साथ मे रखें।