सडक़ हादसे मे हुई युवक की मौत

गोपीगंज / भदोही। नगर प्रमुख कालीन व्यवसायी रमेश जायसवाल के युवा पुत्र 27वर्षीय सुमित जायसवाल की सडक़ हादसे मे मौत हो गई 7 दो बाइक की सीधी टक्कर मे हुई मौत की जानकारी पर परिवार के लोग प्रयाग पहुच गये है। लाई बाजार गोपीगंज निवासी सुमित कुमार बाइक से प्रयाग राज गया था 7 रात मे सिविल लाइन शक्ति चौराहे के पास सामने से आ रहे दूसरे अनियंत्रित बाइक सवार से टक्कर हो जाने से गंभीर रुप से घायल हो गए । सडक़ पर घंटों बेहोशी की हालत मे पड़े सुमित को पुलिस ने स्वरुप रानी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहाँ पर हालात गम्भीर होने पर निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान चिकत्सको ने मृत घोषित कर दिया।