सडक़ हादसों में छात्रा समेत तीन की मौत, आगजनी कर लगाया जाम


जौनपुर। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर कोचिग जा रही छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मडिय़ाहूं में छात्रा की मौत से आक्रोशित छात्रों ने हादसा करने वाले ट्रक को फूंककर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के समझाने-बुझाने पर दो घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ। मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के बदौंवा गांव निवासी विजय शंकर मिश्रा की पुत्री निशा देवी (16) चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल जोगापुर में 11 वीं की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी के बाद निशा मडिय़ाहूं कस्बे में साइकिल से कोचिग में पढऩे जा रही थी। सती माई तिराहे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


      हादसे की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने रास्ता जाम कर दिया। कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय के समझाने-बुझाने के प्रयास के दौरान छात्रों ने ट्रक पर पथराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए सर्किल के सभी थानों की फोर्स बुला ली गई। एसपी रवि शंकर छवि, मडिय़ाहूं के एसडीएम कौशलेंद्र मिश्र, सीओ अवधेश शुक्ला भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, छात्र कोतवाली तिराहे पर सडक़ जाम कर नारेबाजी करने लगे।