चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को सुबह 10 बजे से सत्र 2019/20 की छात्र संघ चुनाव के लिये कुल 6 पदों पर नामांकन होगा। कॉलेज और पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंचकर छात्र नेताओं से शांति पूर्वक नामांकन नियमानुसार करने की अपील किया। लम्बे अंतराल और छात्रों के हो हल्ला मचाने के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर आचार संहिता जारी किया गया। इस क्रम में शनिवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा। लिंग दोह कमेटी के अनुसार चुनाव कराने को लेकर चुनाव अधिकारी द्वारा तैयारी पूरी कर लिया गया है।
नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ एक एक प्रस्तावक और समर्थक मौजूद रहेंगे। नामांकन के लिये एक काउंटर बनाया गया है। लिंगदोह कमेटी के अनुसार छात्र संघ का नामांकन व चुनाव कराया जायेगा। अनदेखी पर छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जायेगा।