जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह के पिता तेज नारायण सिंह के निधन पर जगह-जगह शोकसभा की गयी जहां उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
चन्दवक संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के आदर्श इण्टर कालेज रेहारी में श्रद्धांजलि सभा हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य गजराज सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रबंधक राम नारायण सिंह के बड़े भाई व पत्रकार अखिलेश सिंह के पिता तेज नारायण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद विद्यालय बन्द कर दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, जटाशंकर मिश्र, साहब चौबे, विपिन बिहारी सिंह, विपिन चौरसिया, ओम प्रकाश, अखिलेश सिंह, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
बरसठी संवाददाता के अनुसार प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय बरसठी द्वितीय पर हुई। इस मौके पर पत्रकार अखिलेश सिंह के पिता के निधन पर दुःख जताते हुये कहा गया कि वह समाज के प्रति बहुत समर्पित व्यक्ति थे। इस अवसर पर संतोष बघेल, विनोद सिंह, विनोद पाण्डेय, स्वामीनाथ पाल, विशाल सिंह, हरिनाथ यादव, संतोष यादव, नीलम यादव, अमित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी तेज नारायण के निधन पर जगह-जगह हुईं शोकसभाएं