समाजसेवी व बीईओ ने 131 बच्चों को दिया स्वेटर


जौनपुर के धर्मापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को स्वेटर देने के बाद मौजूद अतिथिगण।



जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मैरादखान प्राथमिक विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर ने 131 नौनिहालों को निःशुल्क स्वेटर दिया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के समाजसेवी हरिओम भारद्वाज व बीईओ धर्मापुर संजय यादव ने संयुक्त रूप से विद्यालय के 131 बच्चों को ठण्ड से बचाव हेतु निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया।


     तत्पश्चात् बीईओ श्री यादव ने कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही ऐसी योजना है जिससे विद्यालय के हर बच्चों को ठण्ड शुरू होते ही स्वेटर वितरण किया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन पाण्डेय, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय, ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र यादव, विक्रम यादव, अमित सिंह, दिनेश कुमार, टीनू सिंह, निशा यादव, हवलदार राम, विजय प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।