वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में प्रदीप कुमार उर्फ भंटू नामक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को बिना इत्तला किए शव का अंतिम संस्कार कर दिए। जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी भंटू (20) की सोमवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गयी। हालात खराब होने पर परिजन उसे पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। परिवारीजनों ने युवक को भदोही जिले के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात मौत हो गई। वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिए। वहीं, पुलिस ऐसे किसी मामले की जानकारी न होने का हवाला दिया है।
संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत