संविधान दिवस के अवसर पर समस्त लेखपालों द्वारा संविधान पालन हेतु शपथ लिया गया
चुनार (मीरजापुर)। मंगलवार को प्रान्तीय कार्य कारिणी के निर्देश पर क्रमिक आन्दोलन के क्रम मे तहसील मुख्यालय पर सुबह के 10 बजे से शायं 4बजे क्षेत्रीय लेखपाल ने धरना प्रदर्शन एवं सायं के 5बजे कैन्डील मार्च कर अपनी मागों के समर्थन मे किया, सर्वप्रथम संविधान दिवस के अवसर पर समस्त लेखपालों द्वारा संविधान पालन हेतु शपथ लिया गया, पुनः लेखपाल रामजी पाल के पिता का दिनांक 24.11.2019को स्वर्गवास हो जाने के कारण सभी साथियों द्वारा मृतक आत्मा की शान्ति के लिये शोक सभा एवं मौन धारण किया गया, तदपश्चात पुरे दिन अपने मागों के संम्बंध मे धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा उप जिलाधिकारी जंग बहादुर यादव को ज्ञापन सौंपा इस दौरान विनोद कुमार यादव, भुनेश्वर मिश्र,भीमसेन, विजेंद्र कुमार सिंह, सक्सेना, विजय सिंह, प्रवीण कुमार सेठ, जैनुल, सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अजय शुक्ला, महिमा देवी, मीनल सिंह, सुमन यादव आदि उपस्थित रहे।