जौनपुर के एआरटीओ में संविधान दिवस पर शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी बंधु।
जौनपुर। जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर जहां संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान बनाने में सहयोग देने वालों को याद किया गया, वहीं लोगों ने संविधान का सम्मान करते हुये उसका पालन करने का शपथ भी लिया। एआरटीओ विभाग में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया जहां उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान का सम्मान करते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करने का शपथ लिया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह, एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह, कर्मचारी नेता/प्रधान सहायक राकेश श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डा. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया जाता रहा है। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। उक्त बातें दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आयोजित संविधान दिवस पर कही। उन्होंने आगे कहा कि अब यह हमारा सर्वोच्च राष्ट्रीय दायित्व है कि हम अपने व्यक्तिगत और सामुदायिक जीवन में संविधान की भावना के प्रति ईमानदार रहे। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पर हम हमारे संविधान सभा में सेवा देने वाले महान लोगों के शानदार योगदान को गर्व के साथ याद करते हैं। अन्त में उन्होंने अपील किया कि सप्ताह में एक दिन समय निकालकर अपने तहसील व ब्लाक में निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करनी चाहिये। इस अवसर पर अरूण पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, रमाशंकर पाठक, योगेन्द्र यादव, लालमणि यादव, ओम प्रकाश दुबे, मनोज मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, यादवेन्द्र मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।