संविधान में वर्णित मूल अधिकारों के प्रति रहना चाहिए सचेत : ऐश्वर्या मिश्रा


वाराणसी। मंगलवार को इण्टर कॉलेज, बरियासपुर, चिरईगांव में नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना की प्रस्तवाना एवं मौलिस कर्तव्य विषय पर भाषण प्रतियोगिता, प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता एवं 400 मीटर की बालक एवं बालिका वर्ग की समानता दौड़ का आयोजन जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार प्रताप बरियासनपुर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. निर्भय कुमार सिहं यादव थे। भाषण प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी अनुष्का मौर्या प्रथम स्थान, करिश्मा पटेल द्वितीय स्थान, ज्योति मौर्या तृतीय स्थान वही 400 मीटर की बालिका वर्ग की दौड़ की विजेता प्रतिभागी संजना वर्मा प्रथम, सपना पाल द्वितीय एवं कोमल मौर्या तृतीय स्थान पर रही। प्रश्रोतरी प्रतियोगिता मे जोया, अर्चना पटेल, रागिनी वर्मा, आकाश मौर्या, मनीष यादव, अखिलेश कुमार, सचिन, सुनिता पटेल, अभय सिंह विजेता रहे। 400 मीटर के बालक वर्ग के दौड़ में शिवा यादव प्रथम स्थान, हेमंत कुमार द्वितीय स्थान, एवं रितिक यादव तृतीय स्थान विजेता रहे।
       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा ने बताया कि संविधान में वर्णित मूल अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए क्याकिं यह अधिकार हमारे पूर्वजों के कठिन संघर्षो एवं अमूल्य बलिदानेा के बाद प्राप्त हुए है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक जागृता कुशवाहा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मनसा यादव ने किया। कार्यक्रम में विनीत मौर्या, चन्द्रापीड कुशवाहा एवं प्रमोद कुमार निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।