जौनपुर नगर में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देते संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो से जुड़े लोग।
जौनपुर। संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुये आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं उनकी आत्मा की शान्ति हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के टीडीपीजी से जेसीज चौराहे तक वाराणसी मण्डल प्रभारी राजेश यादव व जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कैण्डिल मार्च निकाला गया। तत्पश्चात् मुम्बई हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों सहित आम जनमानस को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं महिला जिलाध्यक्ष सारिका सोनी ने कहा कि निर्दोष लोगों का खून बहाकर लोगों में खौफ पैदा करने वाले आतंकी घटनाओं से भारत की एकता व अखण्डता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मुन्ना सिंह, महिला सचिव पिंकी राय, छात्र नेता शुभम प्रकाश सिंह, भाष्कर मिश्रा, आकाश सोनकर, आयुष सिंह, मोनू, सनी सिंह, कुशाग्र सिंह, शिवम सिंह, आदर्श सिंह, वैभव सिंह, सत्यम, शिवम, तुषार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।