सपा नेता रजनीश ने साथियों संग किया पैदल मार्च


जौनपुर नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर पैदल मार्च के दौरान प्रदर्शन करते सपाजन।


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता रजनीश मिश्रा ने महाराष्ट्र में राज्यपाल द्वारा असंवैधानिक तरीके से शपथ दिलवाने के विरोध में नगर के टीडीपीजी कालेज से होते हुये जेसीज चौराहे होते हुये सद्भावना पुल तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान सभी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया जहां श्री मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनवाने के लिये सारी प्रक्रिया रात के अंधेरे में की गयी जो गलत है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि यह फैसला पूरी तरह से निराधार है। सरकार बनाने का महाराष्ट्र की जनता के साथ केन्द्र सरकार ने छलावा किया है।


        नैतिकता के आधार पर राज्यपाल अपने पद से इस्तीफा दें, अन्यथा हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर अनिल यादव, विनोद शर्मा, धीरज यादव, विशाल यादव, अनिल यादव, संदीप यादव, पंकज यादव, डीएस यादव, रूद्रेश त्रिपाठी, अभयराज सिंह, अनुज यादव, शिवम सिंह, अंकित यादव, रितेश विश्वकर्मा, नीरज सेठ, अभिनव सिंह, अजय यादव, नागेन्द्र यादव, शैलेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।।