सर में लोहा घुसने से ट्रक ड्राइवर की मौत

पीडीडीयू नगर। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत चंधासी कोयला मंडी में सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर मंजीत यादव 25 बिहार निवासी जो ट्रक पर कोयला लाद कर मंडी आया हुवा था और अपनी ट्रक बैक कर रहा था तभी बगल में खड़ी एक अन्य ट्रक में निकला लोहा मंजीत के सर में घुस गया जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।