जौनपुर। भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित 'सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम' के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को रचना विशेष विद्यालय में हुआ। इस मौके बतौर मुख्य अतिथि सभासद अबूजर शेख ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी लोग जीवन में अधिक से अधिक सफलता हासिल करें और दिव्यांग बच्चों की ज्यादा से ज्यादा सेवा करें। इसी क्रम में कार्यक्रम समन्वयक नितेश सिंह ने विभिन्न जिले से आये विशेष शिक्षकों को श्रवण अक्षमता के क्षेत्र में भाषा विकास की तकनीकी एवं इसके उपाय विषयक पर चर्चा किया। साथ ही कहा कि भाषा व भाषा विकास के लिये हम विशेष शिक्षक जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे।
सतत् पुनर्वास शिक्षा का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू