वाराणसी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग वाराणसी द्वारा मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज मलदहिया के सभागार मे जनपद स्तरीय युवाओ का सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनपद के हर ब्लाक व शहर के हर क्षेत्रो के युवा बालक व बालिकाओ ने सैकड़ो की संख्या मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद के सी.डी.ओ. मधुसूदन नागराज हुल्गी जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया कार्यक्रम मे ब्लाक व शहर के कुल सैकड़ो कलाकारो ने प्रतिभाग किया था इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के चित्रा मेहरोत्रा, रजनी द्विवेदी, सनी राजा, एव आनन्द पाठक ने प्रतियोगी विजयी कलाकारो का परिणाम घोषित किया कार्यक्रम के दूसरे पाली मे समापन समारोह जिला विकास अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण मे काशी विद्यापीठ की अनुप्रिया पटेल एकल शास्त्रीय गायन मे अव्वल रही एव चिरयीगांव के दीप कुमार दूसरे स्थान पर रहे।कथक मे अपराजिता प्रथम व जी.जी.आई.सी. की मानसी सिंह द्वितीय स्थान पर रही।तबला वादन मे काशी विद्यापीठ के सन्तोष प्रथम व हिमाशु शेखर द्वितीय स्थान पर रहे।हारमोनियम मे बन्दना चैबे हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज के प्रथम तथा चिरयरगांव के रामेश्वर गुप्ता द्वितीय रहे।जी.जी.आई.सी की कोमल प्रजापति भरतलाट्यम मे प्रथम रही।लोक गीत मे जी.जी.आई.सी. प्रथम व हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज के युवा द्वितीय स्थान पर रहे।लोकनृत्य मे.काशी विद्यापीठ प्रथम व जी.जी.आई.सी. ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एकांकी मे जी.जी.आई.सी. ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण के बाद डी.डी.ओ. रमाशंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि यहां आकर इस कार्यक्रम मे बहुत ही अच्छा लगा मेरा अशिर्वाद है कि आज के बाद विजयी प्रतिभागी प्रान्तीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लेकर विजयी होकर अपना नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश प्रताप सिंह संचालन सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तहसीलदार पाण्डेय, अवधेष नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, कुंजन सिंह, मनीष कुमार तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, हरिशंकर प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।