सीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी


आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव बोर्ड समिति के सदस्यों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान संचालक कैलाश नाथ पांडेय ने कहा कि चीनी मिल से अभी तक पिछले वर्ष की पर्ची नहीं मिली है, जबकि मेरे द्वारा गन्ने की सप्लाई की गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उक्त प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सीसीओ राधेश्याम पासवान द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


        जिलाधिकारी/सभापति ने जीएम बीके अबरोल को निर्देशित किया कि 41 गन्ने के सेंटरों पर तौल लिपिक का चयन 14 नवंबर को सदस्यों के सामने पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार करें। 15 नवंबर को सभी संचालकों के समक्ष तौल कांटा के संचालन के बारे में बताएं। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी गन्ना केंद्रों पर सीसीटीवी चालू हालत में हों और प्रत्येक 15-15 दिनों पर उसकी सीडी तैयार करें। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्ची पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जीएम बीके अबरोल को निर्देश दिया कि चीनी मिल में जो भी स्किल्ड व अनस्किल्ड मजदूर हैं उन सभी को ऑन-साइट प्रशिक्षण दिलाएं कि वे क्या करें तथा क्या न करें। इससे संबंधित बुलेट प्वाइंट बनाकर सभी मजदूरों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चीनी मिल में जो राख व अन्य यूजलेस सामग्री है उसको त्वरित निस्तारित करने के लिए संचालकों के साथ बैठक कर रणनिति तैयार करें। इस अवसर पर उप सभापति पराग यादव, संचालक सुभाष सिंह सहित अन्य संबंधित संचालक उपस्थित थे।