शाहगंज में दिव्यांग बच्चों को दिया गया सहायक उपकरण


जौनपुर के शाहगंज में आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण अवसर पर मौजूद अतिथिगण।



जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिये सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। सर्वशिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र शाहगंज में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के सहयोग से 7 सितम्बर को पंजीकृत किये गये 97 दिव्यांग बच्चों को 133 सहायक उपकरण वितिरत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव रहे जहां अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव व संचालन डा. रत्नेश सिंह ने किया।


      इस दौरान 21 ट्राई साइकिल, 12 व्हीलचेयर, 4 वॉकिंग स्टीक, 2 रोलेटर, 37 एमएसआईईडी कीट, 9 ब्रेल कीट, 4 स्मार्ट केन, 38 श्रवण यंत्र, 5 कैलिपर, 1 सीपी चेयर समेत कुल 133 सहायक उपकरण दिये गये। इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता डा. अभिषेक सिंह, जिला समन्वयक मंजू पासवान, डा. पीडी तिवारी, शशिधर उपाध्याय, शैलेन्द्र यादव, राजपत यादव, प्रभाकर द्विवेदी, संतोष उपाध्याय, विमल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।