शान-ओ-शौकत से मनाया गया हजरत इस्माइल शाह का उर्स


जलसा-ए-सीरत उन नबी नातिया मुशायरे में जुटीं तमाम हस्तियां



जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह (र.अ.) का सालाना उर्स व जलसा-ए-सीरत उन नबी (स.अ.व.) नातिया मुशायरा बीती रात बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। नगर के ख्वाजगी टोला में सम्पन्न जलसे में देश के मशहूर नात खवा हजरात ने हिस्सा लिया जहां नात-ए-नबी का नजराना पेश करके उपस्थित लोगों को भाव-विभोर मजबूर कर दिया।
जलसे की अध्यक्षता पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने किया जहां केरात कारी दिलशाद आजमी ने किया तो निजामत शाहिद मुबारकपुरी ने किया। इस मौके पर तकरीर करते हुये मौलाना कारी इरशाद रब्बानी बनारसी ने अपनी नूरानी तकरीर में सीरत पर बयान करते हुये कहा कि नबी के बताये रास्ते पर चलकर, 5 समय की कसरत से नमाज पढ़कर, अपने मां-बाप की सेवा करके इस्लाम की तालीमात की रोशनी में दुनिया में अमन-ओ-अमान कायम हो सकता है। मौलाना ने देश में अमन-ओ-अमान के लिये दुआ करायी।
      इसी क्रम में वसीम रामपुरी, एहशान साकिर जीयनपुरी, शाह खालिद मौवी, शमशुद्दीन जौनपुरी, अकरम जौनपुरी ने नात-ए-नबी का नजराना पेश करके लोगों को झकझोर कर दिया। इसके पहले बाबा के मजार पर उपस्थित लोगों ने चादरपोशी किया जिसके बाद लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।
     इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, महासचिव हबीब रहमान, कोषाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, जमशेद अख्तर, मेहताब मंसूरी, मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक, शिक्षक नेता अकील रहमान लकी, सभासद साजिद अलीम, डा. हसीन सभासद, डा. जावेद, अबुल बशर, शमीम एडवोकेट, एखलाक राइनी, मो. अरशद खान सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में हजरत इस्माइल शाह ख्वाजगी टोला ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।