शान्ति भंग के अंदेशा में 13 गिरफ्तार

ज्ञांनपुर / भदोही। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह  के निर्देश पर  जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत शुक्रवार को थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री अच्छे कुमार यादव द्वारा कस्बा ज्ञानपुर से  06 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 अखिलेश यादव द्वारा कस्बा औराई से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।