कासिमाबाद। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुभ संकल्पित शहीद सम्मान पदयात्रा एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पदयात्रा कार्यक्रम का दूसरा चरण शहीद शशांक सिंह के सम्मान में कासिमाबाद तहसील परिसर से शहीद शशांक सिंह के घर नसीरुद्दीनपुर (शशांकपुरम) तक युवा शक्ति एकता मंच एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज के सौजन्य से किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक ,कर्म योगी ,शिक्षाविद डॉ सानंद सिंह ने किया। इस पदयात्रा का कासिमाबाद से नसीरुद्दीनपुर के रास्ते में जगह जगह सम्मान और स्वागत किया गया तहसील परिसर से निकलने के बाद आदर्श कंप्यूटर का पूरा स्टाफ इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद L1 एकेडमी ने जोरदार स्वागत किया। जैसे-जैसे कारवां आगे बढ़ता गया जोश और उत्साह में वृद्धि के साथ आमजन भी इस यात्रा से जुड़ते रहे।
युवा शक्ति एकता मंच ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सानंद सिंह और वीर अमर शहीद शशांक सिंह के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में युवा शक्ति एकता मंच चल बढकर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया। डॉ सानंद सिंह जी ने बताया कि आज शुभ संकल्पित यात्रा गाजीपुर के सभी शहीद स्थलों तक किया जाएगा और जिस तरह से युवा इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रहे हैं निश्चित ही आने वाले दिनों में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। युवा शक्ति एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम कासिमाबाद ही नहीं बल्कि पूरे गाजीपुर और पूर्वांचल में एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में गिना जाएगा।
पदयात्रा में देवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, शिव कुमार यादव (उर्फ मामा), विशाल मधेशिया, विनीत सिंह, राजेश सिंह झब्बू सिंह, अवधेश यादव युवा शक्ति एकता मंच संगठन से सत्येंद्र सिंह अजय परिवर्तन ,मलखान यादव सुभाष प्रधान, दीपक खरवार, अमरनाथ डायमंड मिंटू बिंद आदि हजारों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल थे।