शक्तिनगर मार्ग को चौड़ीकरण करने का फरमान से आम जनमानस में ख़ुशी


सोनभद्र। अनपरा शक्तिनगर मार्ग को चौड़ीकरण करने का फरमान जारी क्षेत्रों में  ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी।  वही अधिकारियों कि उदासीनता से एक वर्ष तक काम लेट हो गया था जिसका टेंडर तो एक वर्ष पहले ही हो गया था लेकिन अधिकारियों कि लापरवाही से काम रुक गया था। एन.जी.टी. के बार बार आदेशों को मध्हे नज़र रखते हुऐ इधर बिच दो माह पहले उद्घाटन तो हुया हि था। क्षेत्र में खुशी व गम का माहौल बना रहा । आज काम लगेगा कल काम लगेगा इसे के आंस में क्षेत्रीय जनता आस लगाए बैठी थी की कब चौडी करण हो क्षेत्र की जनता को दुर्घटनाओं और प्रदूषण से निजात मिल सके। वर्षो से टेंडर रोड चौड़ीकरण का पहला झटका आज अनपरा पुलिस के माध्यम से देखने व सुनने को मिला जिससे रोड के किनारे अवैध रूप से वर्षो से स्थापित छोटे छोटे दुकानदारों को एक घंटे में अतिक्रमण हटाने की ऐलान से थाना परिक्षेत्र अनपरा में हड़कंप मच गया हैं।


     वही, जनसत्ता पार्टी लोक तांत्रिक सोनभद्र इकाई ने बगैर सूचना दिये अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुऐ स्थानीय प्रशासन से तीन दिन का मोहलत माँगे हैं कि दशकों से स्थापित दुकानों को समेटने में कुछ वक्त लगेगा स्थानीय व्यापारियों के साथ आशिष मिश्रा , बी के सिंह , अभय राजपूत , सरजू वैश्य , प्रमोद शुक्ला , सुनील केवट आदि सैकडो लोगो ने आवाज उठाई हैं कि वर्षो से लम्बित काम शुरू होने कि जिज्ञासा तो जरूर लगी थी लेकिन यह जानकरी नही थी कि कल से ही काम शुरू होगा अन्यथा हर व्यक्ति अपना अपना दुकान हटा लेता चूँकि क्षेत्र के विकास में सबकी सहमति जुड़ी हुयी हैं लेकिन बगैर सूचना का अचानक किसी का भी दुकान मकान तोड़ना व हटना न्याय संगत नही हैं इस लिये स्थानीय व्यापारियो एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने स्वंय अतिक्रमण हटाने कि अपील करते हुऐ तीन दिन में अतिक्रमण हटा लेने का समय शासन प्रशासन से माँगा हैं वह छोटे-मोटे दुकानदार खुद से ही अपनी दुकाने समेटते हुए दिखे।