शराबी ने मचाया तांडव, चार को घायल

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के सभहीपुर मलियान बस्ती निवासी नारायण माली शराब के नशे में धुत्त होकर अपने लड़के छोटू ,भोनू, सोनू, मुन्ना,लालू के साथ पुरानी रंजिश को रखते हुए गालियां दी। इतने से भी जब शराबी का दिल नहीं भरा तो अपने लड़कों के साथ 45 वर्षीय बृंदा पत्नी राजकुमार माली, 50 वर्षीय राजकुमार माली पुत्र कुंदन, 45 वर्षीय राजेश माली पुत्र राजकुमार व हाल में ही हुई शादी सुदा 22 वर्षीय पूजा पुत्री राजकुमार माली व राकेश माली को लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया। 
     गंभीर रूप से घायल पीड़ितों की सूचना पर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल मुवायना कराते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है लेकिन आरोपी अभी पुलिस के पकड़ से दूर हैं।