वाराणसी। बड़ागाँव थानाक्षेत्र के तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई में प्रवक्ता को मंगलवार अपरान्ह 3 बजे विद्यालय से घर जाते समय रास्ते में रोककर विद्यालय का एक छात्र अपने तीन अज्ञात सहयोगियों के साथ उनके ऊपर लाठी डंडे से प्रहार कर जानलेवा हमला कर दिया। अध्यापक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर छात्र और उसके सहयोगी मौके से भाग निकले। अध्यापक ने कल देर शाम ही एक नामजद छात्र सहित तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के रामपुर थानांतर्गत अड़ियार गांव निवासी राजेश कुमार त्रिपाठी उपरोक्त इंटर कॉलेज में गणित के प्रवक्ता पद पर अध्यापन का कार्य करते हैं। कल घटना के समय वह विद्यालय से घर वापस लौट रहे थे कि रायपुर गांव के पास उन्हीं के विद्यालय में इंटर मिडिएट का छात्र सत्यम अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ घटना को अंजाम दे दिया। हमले के समय अध्यापक हेल्मेट पहना था जिससे गंभीर चोटें नहीं लगी।