स्कूल वाहन-बाइक से भिड़ी, युवक की मौत

सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में घोरावल-मुक्खा मार्ग पर सोमवार को स्कूल वाहन और बाइक में आमने-सामने टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में मृतक युवक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। जानकारी के अनुसार घोरावल नगर में कार्यरत किसी प्राइवेट विद्यालय की फोर्स गाड़ी बच्चों को छोड़ने के लिए फुलवारी गई थी। दिन में करीब ढाई बजे बच्चों को छोड़कर स्कूल वाहन घोरावल की ओर लौट रही थी।उसी दौरान लक्ष्मणपुर गांव में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हुई।


       इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गेंद की तरह उछलकर दूर जा गिरा। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना घटित होने के बाद स्कूली वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को तो किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी देर में 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची।हादसे की जानकारी होने के बाद प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडेय भी मौके पर पहुंच गए।एंबुलेंस की सहायता से युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी थी। पंचनामा विधिक कार्यवाही में पुलिस लगी रही। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और स्कूली वाहन फोर्स दोनो को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक शव के पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही चल रही थी।