सोनभद्र। कोन कस्बे मे विगत 4 अक्टूबर को गायब सूरज 7 वर्ष पुत्र सुनील कुमार का दो दिन बाद ही अर्थात 6 अक्टूबर को कस्बे के ही एक कुआ मे बोरी मे भरा शव मिला था। जिसका हत्या की खुलासा आज तक नहीं होने से परिजनों मे काफी आक्रोश व्याप्त है।मृतक के पिता ने खुलासा कराने को लेकर थाना प्रभारी समेत तमाम आला अधिकारी से मिलकर गुहार लगा चूका है।परन्तु डेढ माह बाद भी खुलासा नही हो पाने से परिजनों मे काफी नाराजगी देखी जा रही है।वही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना पन्नूगंज थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है।पीयम रिपोर्ट के अनुसार डुबने से मौत होना बताया गया।विवेचना जारी है जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
सूरज हत्याकांड का डेढ माह बाद भी नही हो सका खुलासा