सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट एक पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी शेख फैसल आजमी के खिलाफ मंगलवार को सरायमीर थाने के एसआइ जितेंद्र राय ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एसआइ ने बताया कि शेख फैसल आजमी अपने फेसबुक आइडी पर विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक एवं अश्लील पोस्ट किया। पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की गई। शेख फैसल पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।