सोनभद्र। दुर्घटना बाहुल्य तेलगुडवा में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर न बनाये जाने से आक्रोशित रहवासियो ने मोड पर मंगलवार को प्रदर्शन कर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने कि मांग की। प्रदर्शन करने वालो ने कहा कि तेलगुडवा कोन मार्ग पर चलने वाली बसो कि संख्या 25 से 30 के बीच है ।इन बसो में झारखँड-बिहार से बडी संख्या में सवारी आते व जाते हैं।तेलगुडवा उतरकर सवारी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को पैदल पार करते है।जिससे मार्ग पर तेज चलने वाले वाहनो के चपेट में आने से कई बडे हादसे हो चुके है।जिनमें कई लोगो कि मौत व कई गंभीर घायल होकर बैसाखियो पर चलते है।तेलगुडवा में प्रतिदिन हजारो यात्री बसो से उतरते व चढते है।इसी प्रकार तेलगुडवा मोड पर कई चार पहिया व दो पहिया वाहन तेज रफ्तार में मुडान पर मुडते है।जिससे कई हादसे हो चुके है।मोड पर हमेशा बडी संख्या लोग मौजूद रहते है जो हादसे का शिकार होते रहते हैं। तेलगुडवा मोड पर अब तक हुए हादसो का रिकार्ड देखा जाये तो लोग दाँतो तले अँगुलिया दबा लेगें।
इसके बाद भी तेलगुडवा मोड स्थित वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग के दोनो पटरियो पर स्पीड ब्रेकर नहीं बन सका।।क्षेत्र निवासी रमाशंकर पासवान, त्रिवेणी,मुन्ना,आर.डी.पासवान,धीरेन्द्र पासवान,सुनील शर्मा,मैनेजर ,रविन्द्र कुमार,दूधनाथ,संजय,रामअवध,लाल मोहन,सुशील,रितेश,मुलायम,रवि कुमार,राधेश्याम आदि लोगो ने कहा कि तेलगुडवा मोड के आसपास जितने भी दुर्घटनाए हुई हैं वे ज्यादातर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ही हुआ है। प्रशासन चाहे तो दुर्घटनाओ कि सूची देख ले ।गाडियो से कुचले लोगो को बहुत करीब से देखा गया है जिससे लोगो के रोंगटे खडे हो जाते हैं ।लोगो ने कहा कि यह दुर्भागय है कि दुर्घटना बाहुल्य जगह तेलगुडवा में स्पीड ब्रेकर के लिए लोगो को आँदोलित होना पड रहा है।