स्वच्छता पर ग्राम सभा मे दिया जाता है विशेष ध्यान: रामबली


वाराणसी।  ग्राम प्रधान रामबली पटेल भानपुर, ब्लाक पिण्डरा, वाराणसी गांव के विकास के बारे में बताते हुए कहती हैं कि प्राइमरी स्कूल मरम्मत कार्य कराया, स्कूल के अंदर खंडज़ा कार्य, ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण, 2 शो पीस, 200 मीटर खंडज़ा कार्य हुआ है। इसके अलावा ह्यूम पाइप 200 मीटर राजभर बस्ती में मिट्टी पाटकर 60 मीटर खंडज़ा बनवाया गया है। इसके अलावा 80 मीटर नाला निर्माण व 100 मीटर खंडज़ा निर्माण ह्यूम पाइप के साथ कार्य कराया गया है। 



स्वच्छता अभियान के तहत हुए ये कार्य 


भारत में स्वच्छता अभियान के तहत 84 शौचालय निर्माण कार्य हुआ है। वहीं 9 शौचालय अभी प्रस्तावित है। गांव में पर्यावरण के लिए 1000 पौधरोपण कराया गया है। प्राइमरी स्कूल में मरम्मत कार्य और स्कूल में फूलपत्ती लगवाया गया है। पॉलिथिन से होने वाले नुकसान के बारें में जागरूकता अभियान चलता है जिससे गांव के लोग पॉलिथिन का प्रयोग नहीं करते हैं। प्रतिदिन सफाईकर्मी कूड़ा का उठान करते हैं। 



अन्य विकास कार्य 



  • मनरेगा के तहत 2 किलोमीटर वाहा सफाइ और फुटहवा पोखरा व ठुठवा बाबा पोखरी खुदाई और बरिया तक पोखरा खुदाई कराया गया है।

  • गांव में 25 हैंडपंप का मरम्मत कराया गया है।

  • प्रधानमंत्री आवास के तहत 15 पात्रों को आवास।

  • वृद्धापेंशन 40 विधवा पेंशन 12 लोगों को मिल रहा है।

  • उज्जवला योजना के तहत 100 लोगों को कनेक्शन मिला है।