तीन दिन से भटके बालक को पुलिस ने परिजन से मिलाया


सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला असनाबांध मे तीन दिन पहले अर्थात सोमवार से ही एक सात वर्षीय बालक बगैर कपडे के नंगे भटकते देख वहां के पुलिस वालंटियर ने उक्त बालक का फोटो ग्रुप मे डालते हुये कोन पुलिस को सुचना दिया।जिसे गम्भीरता से लेते हुये निरीक्षक अपराध शिवप्रताप वर्मा ने भटके बालक के परिजनों की गहनता से खोजबीन शुरू किया। जिसकी सफलता गुरुवार को हो ही गयी। श्री वर्मा ने गुरुवार को उक्त बालक को उनके परिजनों को सौपते हुये बताया कि तीन दिन पहले से भटके बालक का नाम नवलेश पुत्र दिनेश चेरो निवासी किसुन्देलाजोत के रूप मे हुआ । इंस्पेक्टर ने बालक को उनके घर ले जाकर माता प्रभावती देवी ,पिता सुरेश को सौपते हुये कहां कि बच्चे निगरानी रखे वही बच्चे को पाकर परिजनों मे हर्ष देखा गया व पुलिस को सराहा।जानकारी के अनुसार भटका बालक मंद बुध्दि का होना बताया गया जो खेलते खेलते दुर जाने से भटक गया था जिसका परिजन बेसब्री से खोजबीन कर रहा था।