थम गया प्रचार, गुप्त प्रचार शुरू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग 28 को

वाराणसी। शहर के सबसे संवेदनशील महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार की शाम से प्रचार-प्रसार का दौर थम गया। वहीं, छात्रसंघ प्रत्याशियों सहित समर्थकों के साथ गुप्त प्रचार भी शुरू हो गया। बता दें कि आने वाले 28 नवंबर को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक मानविकी संकाय में मतदान होगा। शाम तीन बजे से मतगणना के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी जायेगी। 
     वहीं, आनलाइन मतगणना के साथ-साथ ओएमआर सीट का प्रयोग भी किया जाएगा। इस बार 23 बूथो पर 69 अध्यापकों व विविद्यालय के 200 कर्मचारियों के सहयोग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 
इस बार चुनाव में 5052 छात्र तथा 3946 छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार पदों एवं सात संकाय प्रतिनिधि के लिए इस बार 31 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बताया गया कि मतदान के लिए छात्र छात्राओं को बिना पहचान पत्र एवं फीस रसीद के मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान स्थल पर पेन, पेंसिल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि सामग्री लेकर आना वर्जित है। 
   वि.विद्यालय परिसर में विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी निरन्तर करायी जा रही है। चुनाव की शुचिता बनाये रखने के लिए सभी सूचनाओं से कुलपति को अवगत कराया जा रहा है। प्रो. सभाजीत सिंह यादव ने बताया कि विविद्यालय के एजेंसी द्वारा (नो योर बूथ) नाम से एक मोबाइल एप्प विकसित किया है जिससे एसएमएस के जरिये बूथों से संबंधित जरुरी जानकारी मिलती रहेगी। यानि सभी प्रत्याशियों को चुनाव की तात्कालिक स्थिति मिलती रहेगी।