ट्रांसपोर्ट समिति की बैठक आज

आजमगढ़। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में ऋण परियोजनाओं/उद्यमों की स्थापना हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर निर्णय हेतु टास्कफोर्स समिति की बैठक उपायुक्त स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ में की जायेगी। संबंधित अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ में निर्धारित तिथि पर मूल प्रमाण पत्रों सहित भाग लेना सुनिश्चित करें।