ज्ञानपुर (भदोही)। फूलपुर स्थित कालेज में एक ही बाइक से पढ़ाई करने जा रहे दो सगे भाई चकवा महावीर मंदिर और डभका के बीच गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। बड़े भाई अभिषेक (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छोटा भाई अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार होने में सफल रहा। स्थानीय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। औराई थानाक्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी जीत नारायण दुबे के पुत्र अभिषेक और अमित फूलपुर स्थित किसी कालेज में बीएससी की पढ़ाई करते हैं। क्लास लेने के लिए गुरुवार को सुबह ही एक ही बाइक से निकले थे। हाइवे से बचने के लिए वह लालानगर- ज्ञानपुर मार्ग पकडक़र सीधे दुर्गागंज वाया फूलपुर पहुंचने की योजना बनाई थी। वह जैसे ही चकवा महावीर मंदिर और डभका के बीच में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर लगने से दोनों लोग सडक़ पर गिर गए। अभिषेक की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि छोटा भाई अमित गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर के धक्के से बड़े भाई की मौत, दूसरा गंभीर