चंदौली। दिन शुक्रवार को ट्रेन संख्या 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस से स्,3 सीट नंबर 40 से युवक सांवरमल 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 दाढ़ी थाना सांवली जिला सीकर राजस्थान जो रबिया से जयपुर सफर कर रहे था जिसकी सफर के दौरान मौत हो गई यात्रियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिवार वालों को सूचना दी।
ट्रेन में सफर के दौरान यात्री की मौत