सकलडीहा। भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप डाउन लाइन पर रविवार को करीब साढ़े बारह बजे 75 वर्षीय अधेड़ ने टे्रन से कटकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। हालाकि देर शाम तक शव का शिनाख्त नही हो पाया था। ग्रामीणों के अनुसार भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप 75 वर्षीय अधेड़ एक किनारे पेड़ के नीचे गुमशुम बैठा हुआ था। करीब साढ़े बारह बजे डाउन में आ रही एक्सप्रेस टे्रन के सामने बैठ गया।
जिससे अधेड़ की दर्दनाक मौत होगयी। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों में खलबली मच गयी। सौ नम्बर पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को रेल पटरी से उठाकर किनारे रखा। कोतवाल रहमतुल्ला सहित एसआई राजेश सिंह और सिपाही अरसद खां शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। हालाकि देर शाम तक अधेड़ का शिनाख्त नही हो पाया है। इस बाबत कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि अधेड़ का शव मर्चरी में रखवा दी गयी है। शव का शिनाख्त के बाद पीएम कराया जायेगा।