उम्भा कांड का फरार आरोपी मुलायम गिरफ्तार


सोनभद्र। उभ्भा कांड में फरार चल रहे आखिरी आरोपी मूर्तिया निवासी मुलायम को पुलिस ने वृहस्पतिवार को घोरावल मिर्जापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर दस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।बताते चलें कि बीते 17 जुलाई को मूर्तिया ग्राम पंचायत के उभ्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 11 गोंड़ आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी।इस सम्बंध में 28 लोगों पर नामजद और करीब 40 - 50 अज्ञात लोगों पर धारा 147, 148, 149, 302, 307,34, 120बी, एससी-एसटी एक्ट, आम्र्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था।इस केस में मुख्य आरोपियों ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह, रेलवे कर्मचारी कोमल सिंह, निधिदत्त समेत तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने वारंट जारी किया था। वहीं पुलिस द्वारा प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 10 - 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।


       पुरस्कार घोषित 14 अभियुक्तों में से 13 को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडे ने बताया कि उभ्भा कांड में 69 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस 70 वें आरोपी मुलायम की तलाश में शिद्दत से जुटी हुई थी।पिछले सप्ताह कोर्ट के आदेश पर उसके घर मुनादी कराकर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी।वृहस्पतिवार को भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उभ्भा कांड में फरार चल रहा आरोपी मुलायम उर्फ संतराम पुत्र दीनानाथ घोरावल मिर्जापुर बस स्टैंड पर मौजूद है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडे,उभ्भा चौकी प्रभारी अवधेश यादव, एसआई दूधनाथ दूबे पुलिस फोर्स के साथ बस स्टैंड पहुंचे।वहां उभ्भा कांड के फरार चल रहे आखिरी आरोपी मुलायम को भोर में 05:30 बजे गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडे ने बताया कि उभ्भा कांड में कुल 70 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।इसके साथ ही उभ्भा कांड में अभी तक कुल 19 ट्रैक्टर, 5 असलहे व 12 लाठी डंडे बरामद किए जा चुके हैं।