उत्सव न्यास के रक्तदान विभाग लहू ने रक्तदाता सम्मान समारोह का किया आयोजन


सोनभद्र। उत्सव न्यास के रक्तदान विभाग 'लहू' (LHU)- Let's help you द्वारा जनपद सोनभद्र में ओबरा स्थित पटेल स्मृति केंद्र, में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर के विख्यात मिमिक्री आर्टिस्ट एवं कॉमेडियन तथा उत्सव न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय शर्मा, मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट - CISF आे0. राजेन्द्र, विशिष्ट अतिथि पटेल स्मृति केंद्र ओबरा के अध्यक्ष धर्मराज सिंह , रक्तदाता समूह लहू के सह-निदेशक एवं ख्यातिलब्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ0 अजय शर्मा  एवं 'लहु' के स्थानीय संरक्षक  देवानंद मिश्र  द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
       इस अवसर पर पतंजलि महिला योग समिति सोनभद्र की महामंत्री  पूनम सिंह  द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गीत, भजन आदि का सूमधुर पाठ किया गया। राष्ट्रीय गान के पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित ओबरा के स्वैक्षिक रक्तदाताओं को धन्यवाद/सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि आे0 राजेन्द्र ने स्वैक्षिक रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित/प्रोत्साहित करने हेतु उत्सव न्यास के सदस्यों की सराहना करते हुए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि ने रक्तदान से संबंधित किसी भी कार्यक्रम के लिए पटेल स्मृति केंद्र स्थित सेमिनार हाल निःशुल्क उपलब्ध कराने का वचन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्सव न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय शर्मा ने अपने ही अंदाज में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लालू यादव, नीतीश कुमार, राजनाथ सिंह, शक्ति कपूर, सुनील शेट्टी आदि की मिमिक्री कर दिव्यंगो सहित आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर देश व देशवासियों की सेवा करने की अपील की। लहू के  स्थानीय संरक्षक देवानंद मिश्र ने रक्तदान से संबंधित कार्यक्रमों के लिए आवश्यक हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।


      उत्सव न्यास के ट्रस्टी आशीष पाठक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट द्वारा संचालित जनहित के तमाम कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताया तथा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद ऊधम सिंह की जयंती 26/12/2019 के शुभ अवसर पर गांधी मैदान ओबरा में स्वेक्षिक रक्तदान शिविर के आयोजन की घोषणा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन कर रहे 'लहू' के सह-निदेशक डॉ0 अजय शर्मा ने रक्तदान से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उत्सव न्यास के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद/सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।


      दहलता आईना राष्ट्रीय हिन्दी मासिक क्राईम पत्रिका के प्रधान संपादक  सुमंत यादव , भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा , देशान्तर टुडे के प्रधान संपादक  आशीष देव उपाध्याय, लहू के निदेशक बलकार सिंह व अभिषेक शुक्ला  के कुशल निर्देशन में उत्सव न्यास की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन रही है साथ ही जसकीरत सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, प्रशांत जैन , एवं डॉ0 अजय शर्मा  के कुशल सह निर्देशन और प्रभाकर सिंह , कुंदन सिंह , अजय ठाकुर , अनिल कुमार शर्मा , कृष्ण कुमार पाण्डेय , जितेंद्र सिंह , संकट मोचन आदि के सार्थक प्रयासों व निःस्वार्थ सेवाभाव के कारण ओबरा में भी स्वैक्षिक रक्तदान करने वालों की फ़ौज खड़ी कर दी।