सकलडीहा। छात्र संघ नामांकन के दूसरे दिन रविवार को नामांकन पत्रों की जांच आधा अधूरा होने व सूची चस्पा नही होने पर चुनाव प्रक्रिया संदेह के घेरे में होगयी है। जिसे लेकर छात्रों में भारी उबाल और बेचैनी है। उधर मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपरिहार्य कारणों से दूसरे दिन सूची चस्पा करने की बात कही है। सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर कुल 15 छात्र उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन के दूसरे दिन 24 नवम्बर को आवेदन पत्रों की जांच और 25 नवम्बर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।
2 दिसम्बर को चुनाव का समय निर्धारित किया गया है। रविवार की सुबह से दोपहर बाद तक नामांकन पत्रों की वैध अवैध की सूची चस्पा नही होने पर चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से संदेह के घेरे में होगयी है। उधर छात्र उम्मीदवार कॉलेज परिसर में चुनाव अधिकारी और शिक्षकों से मिलकर सूची चस्पा करने की मांग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शाम 6 बजे तक नोटिस चस्पा करने का बात कहते हुए लौट गये। इस बाबत पूछे जाने पर मुख्य चुनाव अधिकारी डा. उदयशंकर झा ने बताया कि कम्प्यूटर में तकनिकी खराबी के कारण सूची चस्पा नही किया गया। अपरिहार्य कारण को दर्शाते हुए दूसरे दिन सोमवार को नाम वापसी के बाद नोटिस चस्पा किया जायेगा। उधर एसडीएम विजय नारायण सिंह से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में चुनाव अधिकारी से जबाब तलब किया जायेगा।