विधायक रमेश मिश्र ने सुदामा पैलेस का किया उद्घाटन


जौनपुर के बदलापुर में खुले सुदामा पैलेस का उद्घाटन करते क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र एवं उपस्थित अन्य गणमान्य लोग।



जौनपुर। बदलापुर विधानसभा स्तर पर रात्रि निवास के लिये लोगों को भारी जलालत झेलनी पड़ती थी। उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कही। वे रविवार को कस्बे में खुले सुदामा पैलेस के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये ही नहीं, बल्कि रेलवे व बस स्टेशन के यात्रियों के लिये भी यह होटल रात्रि निवास का एक बढ़िया माध्यम बना है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजमणि सिंह व संचालन अनिल सिंह ने किया। विधायक श्री मिश्र ने गणेश वन्दना के साथ फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत जितेन्द्र बहादुर सिंह ने किया।


         इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, महाराजगंज ब्लाक प्रमुख विनय सिंह, राम सहाय पाण्डेय, सुनील चतुर्वेदी, विकास तिवारी, दिलीप जायसवाल, राजमणि सिंह, राजदेव सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय, सुरेश चौहान, साहब लाल कन्नौजिया, विनोद तिवारी, केशव सिंह, मुन्ना पाण्डेय, मनोज सिंह, अजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में होटल के मालिक डा. सुनील सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।