विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 26 को

ज्ञांनपुर/ भद़ोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 26 नवंबर दिन मंगलवार को अपरान 1:30 बजे से विधिक साक्षरता शिविर/ गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित श्रीमती कांतीसिंह ला कालेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारतीय संविधान की प्रस्तावना,  नागरिकों के मूल अधिकार , कर्तव्य,  राष्ट्रीय गौरव , अपमान निवारण अधिनियम आदि की जानकारी न्यायिक अधिकारियों ,अधिवक्ता-गण तथा विधि प्रवक्ताओं द्वारा बोधमय भाषा में प्रदान की जाएगी।