वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महामंत्री शिवम् शाह के प्रतिनिधित्व में विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव के संदर्भ में काशी महानगर के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरक्षक वाराणसी विजय सिंह मीणा से मुलाकात की एवं विभिन्न विषयों से उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के शिवम् शाह (महानगर मंत्री अभाविप काशी), प्रतीक सिंह (पूर्व महानगर मंत्री), संदीप सिंह (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), राजेश सिंह (कार्यकर्ता, अभाविप) रहे।
विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव के संदर्भ में पुलिस महानिरक्षक वाराणसी से की मुलाकात