विकास-प्रियांशु के प्रीति भोज व आशिर्वाद समारोह में शामिल हुई हस्तियां

भदोही। हिंदी दैनिक समाचार पत्र ज्ञानशिखा टाईम्स भदोही के जिला संवाददाता राजीव गोयल के भतीजे एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार गोयल के पुत्र विकास गोयल का विवाह गत दिनों दिनों सासाराम (बिहार) निवासी सुनील कुमार की पुत्री प्रियांशु के संग धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर ज्ञांनपुर- क्लब में आयोजित प्रीतिभोज एवं आशीर्वाद  समारोह में जिले की नामी-गिरामी हस्तियां शामिल रही। समारोह में शामिल विभागीय अफसरों ,पत्रकारों अधिवक्ताओं, सम्मानित नागरिकों  ने वर-वधू को आशिर्वाद देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।