जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन द्वारा 29 नवम्बर दिन शुक्रवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन सुनिश्चित है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में होने वाले मेले में निजी क्षेत्र की तमाम प्रतिष्ठित कम्पनियों सेल्स आपरेटर, फुड डिलवरी, सोलर एक्जूकेटिव, टेªनर मैनेजर, ब्लाक लेवल आफ सहित विभिन्न पदों पर 1500 बेरोजगारों की भर्ती होगी। मेले में सम्मिलित होने के लिये समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ अभ्यर्थी अपना बायो डाटा लेकर चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आनलाइन आवेदित कर इच्छुक कम्पनियों में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।