यातायात माह में नियमों की जमकर उड़ रहीं धज्जियां

गाजीपुर। यातायात माह में ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर की जगह राम, यादव आदि लिखवाकर भी वाहन चलाए जा रहे हैं। इसके इतर ओवरलोड डीसीएम व ट्रैक्टर-ट्राली सडक़ों को पूरी तरह घेर कर चल रहे हैं। जिसके न तो आगे और न ही पीछे कुछ दिखाई देता है। शासन द्वारा बीते माह कड़ा निर्देश जारी किया गया था कि वाहनों पर बेतरतीब नंबर लिखवा कर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए बकायदा शासनादेश जारी किया गया और इसके अनुसार एजेंसी से ही नंबर प्लेट जारी होने लगा। इसमें एक बार कोड अंकित होता है, जिसे स्कैन करते ही उसका पूरा विवरण सामने आ जाता है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर में एक स्कूटी ऐसी घूम रही है, जिसके नंबर प्लेट पर यूपी 61 सीएम अखिलेश यादव लिखा हुआ है। इसी तरह कई वाहन हैं जिसपर राम, बॉस आदि लिखे गए हैं। वहीं डीसीएम व ट्रैक्टर-ट्राली पर इतना अधिक लोड कर दिया जा रहा है कि उसके आगे-पीछे कुछ दिखता ही नहीं है। ऐसे में हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। यातायात प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने मंगलवार को लंका, विशेश्वरगंज, बड़ीबाग चुंगी, महुआबाग, विशेश्वरगंज चौराहा पर सघन चेकिग अभियान चलाया।