आजमगढ़। नवम्बर यातायात माह अधिकारियों द्वारा हर चौराहे पर कैंप लगाकर सबको यातायात के बारे में बताया जा रहा है पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक यातायात के बारे में दिशा निर्देश और समझाने की पहल चल रही है सब कुछ के बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से बेलईसा सब्जी मंडी से प्रतिदिन ओवरलोड ऑटो का संचालन किया जाता है ये सब खेल यातायात माह के नियम में नहीं है। ब्रह्म स्थान कोट मोहल्ला पहाड़पुर सिधारी मैरेज हाल उनके पास गाड़ी खड़ी करने का कोई मानक ही नहीं है। यातायात माह सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है।
प्रस्तुत है यातायात माह पर अधिकारियों की पोल खोल रही एक कविता
यातायात माह चल रहा है।
सबको यातायात पाठ पढ़ाया जा रहा ।
सब्जी मंडी से ऑटो पर ओवरलोड माल लदवाया जा रहा ।
सबको यातायात पाठ पढ़ाया जा रहा।
मोटरसाइकिल पर पापा यादव सीताराम लिखवाया जा रहा।
सबको यातायात पाठ पढ़ाया जा रहा।
वनवे नो एंट्री में ऑटो ई रिक्शा चलावाया जारहा।
सबको यातायात पाठ पढ़ाया जा रहा।
जगह-जगह चेकिंग हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है।
सबको यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
अस्पताल मैरिज हाल फुटपाथ पर मोटरसाइकिल स्टैंड बनाया जा रहा है
सबको यातायात पाठ पढ़ाया जा रहा है।
पुलिस सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट बिना नंबर की बाइक चलवाया जा रहा है।
सबको यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
यातायात प्रशासन काला चश्मा लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सबको यातायात का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
यातायात माह में दुर्घटना रिकार्ड बना रही हैं।
ऐसे ही चला चेकिंग अभियान आजमगढ़ जिला नंबर वन बनाया जा रहा है।