यातायात नियमों का पालन जीवन के लिए सुरक्षा कवच : धर्मवीर सिंह


मीरजापुर। बुधवार को बिसुन्दरपुर स्थिति आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज  के प्रांगण में यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए भारी संख्या में उपस्थित   छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी सडक़ पर निकले तो यातायात नियमों का पालन अवश्य  करें।उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से  जीवन के लिए सुरक्षा कवच की प्राप्ति करें कर सकते हैं। देश में सबसे अधिक मृत्यु एक्सीडेंट के द्वारा होती है और उनमें भी दो पहिया वाहन की सवारी करते  समय हेलमेट का प्रयोग न करने से होती है। जब भी हम घर से सडक़ पर निकले तो यातायात नियमों का पालन करते हुए चले जैसे दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगा करके ही चले ।


        कभी भी मोटरसाइकिल पर तीन सवारी लेकर के न चलें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने अभिभावक को बताएं कि हमेशा यातायात नियमों का पालन करें बच्चों की बात अभिभावक बहुत गहराई से समझते हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में आने  पर हमें वह बातें याद आती हैं जब हमारे गुरुजी इस विद्यालय में हम को शिक्षा देते थे उनके बताए हुए ज्ञान को ग्रहण करके हम अपने जीवन को कामयाब बनाएं आज मुझे अपने गुरुजनों से मिलकर अपार हर्ष हो रहा है उनके द्वारा सिखाया गया अनुशासन का पाठ आज भी हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को गति प्रदान की। कार्यक्रम को आरटीओ तथा यातायात प्रभारी ने भी सम्बोधित किया ।आरटीओ राम सुरेश ने कहा कि जब भी घर से निकले तो चाभी लगाने के पूर्व सभी कागजात लेकर यात्रा करें।


        जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन न हो तथा पेनाल्टी से भी बचा जा सके।बृजेश चन्द्र द्विवेदी ने मानवाधिकार व संगीत कलाकार संजय सुरीला को स्मृति चिन्ह भेंट किया।विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सरोज आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यातायात समारोह के तहत विद्यालय कमेटी के द्वारा दर्जनों हेलमेट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र पाठक , पूर्व अध्यापक रमाशंकर तिवारी, रामविलास चौबे, राम जी बिन्द,शंभू नाथ मिश्रा के अलावा अन्य अध्यापक मौजूद रहे ।कार्यक्रम के तहत आरटीओ रामसुरेश क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह यातायात प्रभारी अमरजीत सिंह भी उपस्थित रहे। विद्यालय कमेटी के तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।